Loading...

Learn More About Our Work And Our Cultural Activities

रामपाल कटोरी देवी इण्टर कॉलेज, बल्लिया (बरेली) आंवला तहसील की प्रमुख शिक्षण संस्थान में से एक है। इसका शुभारम्भ सितम्बर 2000 में समाजसेवी व शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त श्री रामपाल वर्मा ने स्वयं अपने व अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कटोरी देवी के नाम से किया। प्रथम सत्र से ही विद्यालय की हाईस्कूल स्तर तक मान्यता शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान की गयी। विद्यालय का विकास डा० सुधाकर प्रधानाचार्य के कुशल निर्देशन में प्रगति के पथ पर अग्रसर है

विद्यालय को इण्टर मानविकी एवं वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता सत्र 2006 में शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान की गयी। इस विद्यालय की चहुमुखी प्रगति में अध्यक्ष प्रबन्ध समिति श्री अनिल कुमार गुप्ता एवं समस्त सदस्यों का योगदान अविस्मरणीय है। विद्यालय का समस्त स्टाफ बेहतर अनुशासन, स्वच्छ प्रशासन एवं सुव्यवस्थित पठन-पाठन के लिए कृतसंकल्प है। परिश्रम एवं निष्ठा के बल पर आगे वाला सदा सम्मान का पात्र होता है।

Dr. Sudhakar Verma
Principal & Founder

Our Teachers

बच्चे का पहला गुरु मां-बाप को गुरु माना गया है. इसके बाद जब बच्चा स्कूली शिक्षा के लिए विद्यालय जाता है तो शिक्षक उसे सब्जेक्ट का ज्ञान देने के साथ आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित करते हैं. गुरु एक ऐसा साधक है, जो राष्ट्रहित के लिए पूरी तरह समर्पित होकर निरंतर राष्ट्रनिर्माण की साधना करता है। गुरु के सत्य, सनातन और शास्वत प्रताप के ही फल के कारण मानव जीवन पीड़ाओं से मुक्त और सुखदमय हो जाता है

Testimonial

An educational institute established in 2000 with Science and Humanities both streams Affiliation from UP Board Allahbaad.

RAMPAL VERMA

संस्थापक

DR SUDHAKAR VERMA

प्रधानाचार्य

KATORI DEVI

संस्थापिका